Spread the love

Report – Santosh Pandey

सुल्तानपुर : सूबे के डिप्टी सीएम आज सुलतानपुर के जयसिंहपुर तहसील के बिरसिंहपुर पहुंचे वहां बने 100 बेड वाले अस्पताल का उन्होंने उद्घाटन किया उद्घाटन के बाद अनुसूचित जाति के बस्ती का भ्रमण कर लोगो से हाल चाल भी जाना उसके बाद जिला मुख्यालय बीजेपी कार्यालय पहुंच कर जिले जनप्रतिनिधियों के विचार विमर्श कर बैठक किया तो उसके बाद पुलिस लाइन सभागार में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक किया।

सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बिरसिंहपुर में 100 बेड वाले हॉस्पिटल का उदघाटन किया। उनके साथ जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय व कादीपुर विधायक राजेश गौतम मौजूद रहे। डीएम जसजीत कौर व एसपी सोमेन बर्मा समेत जिले के अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने यहां हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया।

साथ ही साथ अवगत कराते चलें कि अखिलेश सरकार में जयसिंहपुर विधायक रहे अरुण वर्मा के प्रयास से बिरसिंहपुर में अगस्त 2014 में 27 करोड़ रुपये की लागत से 100 बेड के अस्पताल भवन का निर्माण शुरू तो हुआ था। और राजकीय निर्माण निगम को दो साल में अस्पताल को बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। बावजूद इसके तय समय में भवन का निर्माण पूरा नहीं हो सका था। अभी यही कोई दो साल पहले सौ बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा किया गया था। इसके बाद से क्षेत्र की जनता इसके संचालन को लेकर इंतजार कर रही थी। कई बार सांसद मेनका गांधी,विधायक राज प्रसाद उपाध्याय आदि ने पत्र लिखा तब कही जाकर 17 अप्रैल 2023 को इसका संचालन हुआ।

अस्पताल में 28 मार्च को शासन से 13 डॉक्टरों की तैनाती का आदेश हुआ था। इसके अलावा आठ फार्मासिस्ट और दो चीफ फार्मासिस्ट यहां पहले से तैनात हैं। 15 की संख्या में स्टाफ नर्स की भी पोस्टिंग हो चुकी है। अस्पताल के संचालन की जिम्मेदारी सीएमएस डॉ. राजकमल चौरसिया को दी गई है। मरीजों की देखभाल के लिए कुल 27 लोगों का स्टाफ है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *