Spread the love

Report–Santosh Pandey

सुल्तानपुर : जहां तीन दिन पहले बाध व्यवसाई मां-बेटे की पिटाई का मामले ने तूल पकड़ लिया है। आज बाजार के दिन दुकानें बंदकर बाध विक्रेता महिला-पुरुष कलेक्ट्रेट पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस पर मारपीट के मामले में हल्की धाराएं लगाने का आरोप लगा। सभी ने न्याय की मांग किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर व सीओ सिटी ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।

बाध व्यवसाई भाजपा नेत्री रेखा निषाद के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में पहुंचे थे। रेखा निषाद ने बताया कि बाधमंडी में हुए विवाद को लेकर बाध क्रेता, विक्रेता,व्यापारी अपनी मांग को लेकर आए थे। एक बच्चे को राम प्यारे माफिया ने मारापीटा,वहां पर वसूली चालू कर दिया है। कुछ महिलाएं जो कच्ची शराब का व्यवसाय करती हैं उनको लगाकर के मारपीट करा रहे हैं।

वहीं एसडीएम सीपी पाठक ने बताया कि बाधमंडी के कुछ व्यापारी भाजपा नेत्री रेखा निषाद के नेतृत्व में आए थे। दो तीन दिन पहले वहां पर मारपीट हुई थी उसको लेकर ये लोग आए थे। वहां पर दो व्यापारियों के समूह में काम होता है। इनका कहना है वे व्यापारी को ना देकर स्वयं काम कर रहे हैं। इन्होंने पूरी घटना की जांच के साथ बैठने की जगह भी मांगा है। और आधिकारी बोले मौके पर जाकर जांच किया जाएगा

साथ ही साथ अवगत कराते चलें कि कोतवाली नगर के पांचोपीरन कस्बे में बनी नवीन बाधमंडी में शनिवार को दबंग लेडी उर्मिला निषाद ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर कुड़वार थानाक्षेत्र के कटावा निवासी विशाल और उसकी मां कर्मावती को जमकर मारापीटा था। जिसमें विशाल का सिर फट गया था उसकी मां को भी चोट आई थी। बाद लूट आदि का नामजद मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर रही है। दबंग उर्मिला की पिस्टल लिए हुए फोटो वायरल हुई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *