Varanasi News: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में अंतर संकाय टेनिस क्रिकेट (महिला) प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला महाविद्यालय और आर्य महिला पी.जी. महाविद्यालयों के बीच तीसरे स्थान के लिए मैच खेला गया जिसमें आर्य महिला ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
महिला महाविद्यालय ने 08 ओवर में 41 रन बनाए। जवाब में आर्य महिला पी.जी. महाविद्यालय 08 ओवर में मात्र 38 रन ही बना सका। महिला महाविद्यालय ने यह मैच 03 रन से जीतकर अंतर संकाय टेनिस क्रिकेट (महिला) प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
फाइनल मैच कला संकाय और विज्ञान संस्थान के बीच खेला गया। जिसमें विज्ञान संस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 08 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए। जवाब में कला संकाय ने एक गेंद शेष रहते 7.5 ओवर में 56 रन बनाकर प्रतियोगिता जीत ली।
इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. वैभव राय ने कला संकाय को फाइनल में जीत के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के शिक्षकगण, विश्वविद्यालय क्रीड़ा बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एस.बी.एस. राजू, महासचिव प्रोफेसर बी.सी. कापड़ी, सचिव डॉ. अर्चना सिंह, सचिव डॉ. राजीव सिंह, सहायक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र तिवारी, डॉ. प्रदीप जाल्क्सो, डॉ. खुर्शीद अहमद, डॉ. कविता वर्मा, श्री रोबिन कुमार सिंह एवं डॉ. हरिराम यादव, श्री प्रमोद कुमार यादव तथा विश्वविद्यालय क्रीड़ा बोर्ड के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।