वाराणसी : वाराणसी के यातायात पर लगाम लगाने के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा यातायात-मित्र’ प्रोग्राम की शुरुआत करने जा रही है। इसके तहत वाराणसी के 50 चौराहे चिन्हित किए गए हैं। इन चौराहों पर चौकी इंचार्ज या दारोगा की तैनाती की जाएगी। जो ट्रैफिक लगने पर सूचना देंगे और स्थानीय नागरिकों से ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए सुझाव लेंगे। यह जानकारी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दी है।
काशी विश्वनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे आकाश अंबानी, मां गंगा की पूजा
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा गुरुवार को वाराणसी के सबसे व्यस्तम क्षेत्र कैंट रेलवे स्टेशन के पास ट्रैफिक व्यवस्था एवं अतिक्रमण के शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि ई रिक्शा अपने रूट पर सही से चल रहे हैं कि नहीं इसका निरीक्षण करने ट्रैफिक व्यवस्था एवं अतिक्रमण करने वालों पर अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया जा रहा है। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा रहे हैं।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर विद्यापीठ रोड तक पैदल निरीक्षण किया और सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे लोगों को हिदायत देकर हटाया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने बिना बारकोड के चल रहे ऑटो रिक्शा की तलाशी ली और स्पष्ट किया कि अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा व अन्य वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 50 प्रमुख चौराहों पर ‘यातायात-मित्र’ तैनात किए जाएंगे। ये यातायात-मित्र आम नागरिक, व्यापारी और समाजसेवी होंगे जो स्थानीय पुलिस को जाम की जानकारी देंगे और उसे सुलझाने में सहयोग करेंगे। इसके अतिरिक्त, 10 प्रमुख चौराहों पर दरोगाओं को विशेष जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ताकि यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।