वाराणसी: धर्म एवं अध्यात्म की नगरी में देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र आकाश अंबानी वाराणसी पहुंचे। इस दौरान वो सबसे पहले अपनी गाड़ी से काशी विश्वनाथ दर्शन पूजन करने पहुंचे। जहां उनका षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन किया।
इसके बाद आकाश अंबानी दशाश्वमेध घाट पहुंचे। गंगा सेवा निधि के अर्चकों द्वारा मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन कराया गया। इस दौरान आकाश अंबानी मंत्र मुग्ध नजर आए। मां गंगा से हाथ जोड़ कर प्रार्थना भी की।
इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी सचिव हनुमान यादव द्वारा अंगवस्त्र प्रसाद मोमेंटो से स्वागत किया गया ।
आकाश अंबानी द्वारा जल्द ही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ काशी आकर गंगा आरती में शामिल होने की बात कहीं, गंगा सेवा निधि द्वारा आकाश अंबानी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।