वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा गुरुवार को पहड़िया स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम में जाकर वेयरहाउस के चारों तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के संचालित होने की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वाराणसी के 50 चौराहें चिन्हित, दारोगा की होगी तैनाती, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर देंगे सुझाव
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बाह्य सुरक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों को भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व निर्वाचन कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।