Spread the love

वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी एवं मद्यनिषेध विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल शामिल हुए। नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि 2047 तक भारत नशा मुक्त हो. इसके तहत हम लोग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से कॉलोबोरेशन कर रहें है। इसके तहत देश के यूनिवर्सिटी, महाविद्यालय से जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरा करेगा।

 

Read more: वाराणसी में बिजली के निजीकरण को लेकर विरोध – प्रदर्शन, सीएम को प्रेजेंटेशन देखने की मांग

काशी में शराब बन्दी को लेकर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर एवं गंगा की 500 मीटर की पेराफेरी की दूरी पर पहले से ही शराब बन्दी है। पूरे काशी में शराब बन्दी की बात है तो विभागीय स्तर पर चर्चा की जाएगी, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा किया जाएगा।

 

Read more: BHU के रेजिडेंट डॉक्टरों ने ट्रामा में डॉक्टर से दुर्व्यवहार को लेकर IMS गेट पर काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की मांग

यूपी के प्रमुख स्थलों पर शराब बन्दी

आबकारी एवं मद्यनिषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने यूपी के धार्मिक स्थलों पर शराब बन्दी को लेकर कहा कि जो भी हमारे धर्म स्थल है। जिसमें काशी, अयोध्या, चित्रकूट, नैनीशरण धाम, मिर्जापुर का विंध्यवासिनी धाम जो भी हमारे बड़े तीर्थ स्थल धाम है। उन तीर्थ स्थलों की पेराफेरी क्षेत्र को पूरे शराब बन्दी कर रखी। वहां पर शराब की बिक्री नहीं हो सकती है। इन क्षेत्रों में जहां तक पूर्ण शराब बन्दी की बात है, इस पर विभाग स्तर पर बात की जाएगी।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार पर हमला को लेकर मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि यह लोग संकीर्ण मानसिकता के लोग है। इसको लेकर कोई विपक्ष एवं राजनीति पार्टियां टीका टिप्पणी करता है तो उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। ऑपरेशन सिन्दूर के माध्यम से पूरे देश को सेना पर गर्व है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *