वाराणसी : कैंट जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में ट्रेन नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं0-5 पर एसी कोच ए-4 के गेट पर चारो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से अवैध शराब से भरी 6 टॉली बैग एवं तीन पिट्ठू बैग बरामद हुए है।
Read more: यूपी के धार्मिक स्थलों पर शराब बन्दी की होगी जल्द घोषणा ? क्या है सरकार का प्लान – जानें
जीआरपी कैंट प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि जिसमें कुल 190 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। यह लोग पूर्वी चंपारण बिहार के रहने वाले हैं जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है। यह लोग बरेली से गाड़ी में सवार हुए थे जिन्हें पटना जाना था। हेमंत सिंह ने बताया कि बरामद शराब की अनुमानित कीमत ₹1.40 लाख है। बरामदगी के आधार पर व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।