Varanasi News: वरुणा नदी में जलकुंभी का जाल बन जाने से तटवर्ती मुहल्लों हुकूलगंज, बघवानाला , खजुरी,मौजाहाल में मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। इन मुहल्लों में रहने वाले लोग पूरी रात मच्छरों को मारने एवं उसे बचने मैं जाग कर बिता रहे हैं।
हुकुलगंज के पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में नगर निगम और सिंचाई विभाग से बार-बार शिकायत की गई उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराए जा रहे फागिंग को भी बंद कर दिया गया है और तटवर्ती इलाकों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा है।
इन क्षेत्रों में एक तरफ जहां वरुणा नदी में जलकुंभी फैला हुआ है वहीं दूसरी ओर गंदा पानी बहने की कोई व्यवस्था न होने के कारण नदी के किनारे के क्षेत्र में गंदे पानी का तालाब बना है जिसके कारण कीटाणुओं एवं मच्छरों का जमाव हमेशा रहता है।
पार्षद ने ट्रेस स्टीमर लगाकर जलकुंभी को तत्काल हटाने एवं कीटनाशक दावों का छिड़काव करने की मांग नगर आयुक्त से की है।