Varanasi News: भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128 वी जंयती पर सिगरा थाने के सामने नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क में गुरुवार दोपहर 12 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का साफ – सफाई जलाभिषेक व माल्यार्पण पुष्पांजलि कर नमन किया। इस दौरान लोगों ने संबोधन करते हुए कहा कि नेताजी के कार्यो को हिंदुस्तान का कोई भी नागरिक नही भूल सकता है। नेताजी का जीवन देश की स्वतंत्रता के महायज्ञ में अपने प्राणों की आहुति देकर हम सबके लिए स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी है। उनका जीवन हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत है देश आज नेताजी के बताए मार्ग कर्त्तव्य पथ पर चलने को तैयार है ।
अनूप जायसवाल भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा व अध्यक्षता सोमनाथ विश्वकर्मा, संचालन ओमप्रकाश यादव बाबू यादव,धन्यवाद ज्ञापन धीरेन्द्र शर्मा व आदित्य गोयनका ने किया। कार्यक्रम में प्रदीप जायसवाल, मनीष चौरसिया, राहुल जायसवाल, शंकर जायसवाल, सिद्धनाथ गौड़ अलगू, राहुल जायसवाल,दिनेश प्रजापति, संदीप यादव, सत्यनारायण प्रजापति, गोपाल मौर्या, नन्दलाल वर्मा, पवन श्रीवास्तव, नन्दलाल जायसवाल, जयकिशन गुप्ता,अखिल वर्मा, मंगलेश जायसवाल,प्रकाश केसरी,मुन्ना जायसवाल उपस्थित थे।