वाराणसी। अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि निर्माण के एक साल पूरे होने पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। देश के सभी जिलों हिंदूवादी संगठनों के द्वारा जश्न मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार दोपहर वाराणसी में राम मंदिर निर्माण के एक वर्ष पूरे होने पर विश्व हिंदू महासंघ के बैनर वाराणसी के मलदहिया चौराहे से शोभायात्रा निकाला गया। इस शोभा यात्रा में दर्जनों महिलाओं समेत वाराणसी के समाजसेवी व संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए। शोभायात्रा में शंखनाद ढोल बजाते हुए सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मलदहिया चौराहे से शोभा यात्रा निकाला गया।
यह शोभायात्रा वाराणसी के मलदहिया चौराहे से चलकर गोदौलिया स्थित गंगा घाट में जाकर संपन्न होगी, शोभायात्रा विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में निकाली गई
इस शोभा यात्रा में विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष ने कहा की संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा माँ गंगा की आरती के बाद शोभायात्रा की प्रारम्भ करेंगे जिसमें प्रदेश एवं जिले के लोग शामिल हुए। जिसमे मातृ शक्ति शामिल हुई।
इस दौरान लोगों ने कहा कि प्रयागराज में महाकुम्भ लगा हुआ है और हम सभी बहुत ही सौभाग्यशाली है कि आज हम लोग प्रयागराज में ये दिन देख पा रहे है साथ ही उन्होंने हम सभी से आह्वाहन करते हुवे कहा की महाकुम्भ में हम सभी को जाकर स्नान करना चाहिए । उन्होंने कहा कि शोभयात्रा मलदहिया चौराहे से प्रारंभ हो रही है और गिरिजाघर ग़ोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध पर जाकर सम्पन्न होगी।