वाराणसी : सिगरा स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों द्वारा छात्रों की भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्र संघ महामंत्री अभिषेक सोनकर ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब से नई एजेंसी कॉपियां चेक कर रही हैं तब से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अनुपस्थित दिखाकर जीरो मार्क्स दिए जा रहे हैं । जिससे छात्र परेशान होकर एजेंसी के चक्कर लगा रहे हैं। एजेंसी अंक पत्र को सुधारने के नाम पर धन उगाही का काम कर रही है। हमारी मांग है कि जब तक एजेंसी को बर्खास्त ना किया जाए तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।
वहीं छात्रसंघ उपाध्यक्ष शिवजनक गुप्ता ने बताया कि जब से नई शिक्षा पॉलिसी लागू हुई है तब से छह बार साल भर में पेपर कराए जाते हैं और उनका रिजल्ट भी देरी से दिया जाता है उसमें भी गड़बड़ी की जाती है। जिससे छात्र काफी परेशान होते हैं । वही एफिलिएटिड कॉलेज के छात्रों के साथ भी खिलवाड़ किया जाता है। छात्रों ने आरोप लगाते हुए आगे कहा की एजेंसी पैसे लेकर बच्चों के मार्क्स सुधार करने का काम करती है । पूरे मामले को लेकर चीफ प्राक्टर अमिता सिंह ने बताया कि बच्चों के बातों को सुना गया है और उनकी बातों को लेकर कुल सचिव मैडम से बात भी की गई है। बच्चों की मांग है कि मैडम धरना स्थल पर आए तो उनको संदेश दे दिया गया है। वही धन उगाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला कुलसचिव मैडम के स्तर का है इसका जवाब वही दे सकती हैं।