वाराणसी : रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर माधोपुर में श्रावण माह के अंतिम सोमवार को देर शाम को मुड़ादेव गांव का रहने वाला 12 वर्षीय दीपक गौड़ नामक कक्षा 6 का छात्र शुलटंकेश्वर धाट पर नहाते समय गंगा में डूब गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अखरी पंकज कुमार सिंह ने चौकी पर तैनात गोताखोर अशोक तिवारी के सहयोग से बच्चे को निकलवा कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां पर डॉक्टरों ने उक्त बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया और पिता रविंद्र गोंड तथा मां बेबी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक दो भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर का था।