वाराणसी : रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर चौकी अंतर्गत केसरीपुर स्थित भास्कर तालाब में मंगलवार को उतराए शव को देख सनसनी फैल गई देखते ही देखते तालाब पर भीड़ जमा हो गई घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह तालाब के पास प्ले ग्राउंड में लोग टहलने पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाल कर आसपास के लोगों से शिनाख्त करानी चाही लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई।
शव को जब बाहर निकाला गया तो उसकी दोनों आँखें नहीं थी व उसका पैंट घुटने से नीचे था व पीला रंग का पूरी बांह का शर्ट व काला रंग का पैंट पहना हुआ था उसके एक हाथ पर मां तो दूसरे हाथ पर श्री धन जैसा अंग्रेजी में कुछ लिखा हुआ था।
कुछ लोगों का मानना था कि कही से मारकर लाकर तालाब में फेंक गए हैं तो कुछ लोगों का मानना था कि शौच के बाद पानी छूने आया होगा और तालाब मे गिर गया होगा जिससे तालाब में मौजूद मछलियों ने आंखे खा ली होंगी।
वहीं बात करें इस तालाब की तो अब तक इसमें सैकड़ों घटनाएं घटित हो चुकी हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि अब यह तालाब खूनी तालाब बन चुका है प्रत्येक वर्ष छठ पूजा और सावन के मेले में उतराया हुआ शव मिलता ही है लेकिन साल में दो चार और घटनाएं देखने सुनने को मिल ही जाता है।