Spread the love

सुल्तानपुर : गोसाईगंज थानाक्षेत्र के सैदपुर गांव में हड़कंप मच गया। यहां एक युवक ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पूरा मामला सैदपुर गांव का हैं जहां के निवासी स्व: रमनदेश निषाद का 24 वर्षीय पुत्र पप्पू निषाद रविवार की रात भी घर पर खाना आदि खाकर कमरा बंदकर सो गया था। सुबह जब रोज की तरह उसका कमरा नहीं खुला तो परिवार वालों को शक हुआ। परिवार वालों ने डायल 112 को बुलाया। PRV टीम ने जब दरवाजा तोड़ा तो शव रस्सी के सहारे लटक रहा था।

तो वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाने पर दी। सूचना मिलते ही फोर्स मौके पर पहुंची। शव को उतरवा कर पंचायत नामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का भाई जयंती निषाद मुंबई में रहता है जबकि भाभी श्यामरती गांव में ही रहती है। मृतक की शादी नहीं हुई थी। उसने ये कदम क्यों उठाया इसकी जांच पुलिस कर रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *