Spread the love

वाराणसी: राजातालाब, आराजीलाईन ब्लाक परिसर में ग्राम प्रधानों का धरना- प्रदर्शन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। साथ ही कई प्रधानो ने पंचायत भवनों पर ताला जड़ दिया और अपनी मोहर विरोध स्वरूप ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल को सौंपा गया। दोषी मिर्जामुराद पुलिस के खिलाफ छह दिन बाद बर्ख़ास्तगी नहीं होने पर प्रधान संघ ने आराजीलाईन ब्लाक कार्यालय का भी ताला जड़ने की चेतावनी दी है।

पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बतौर सांसद द्वितीय चरण में गोद लिए आदर्श गाँव नागेपुर के प्रधान व आराजीलाईन ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल के नेतृत्व में पीएम मोदी, सीएम योगी, डीजीपी, कमिश्नर, डीएम, सीडीओ, सीपी के नाम संबोधित चार सूत्रीय चेतावनी पत्रक खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल को सौंप कर दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने और न्याय दिलाने की आवाज उठाई।

आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने एकजुटता दिखाते हुए वक्ताओं ने कहा है कि पुलिसिया उत्पीड़न ज़्यादती को हम कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संगठन के आराजीलाईन ब्लाक के अध्यक्ष मुकेश पटेल की बीते बुधवार की रात विवाद को सुलझाने गए थे मिर्जामुराद थानाध्यक्ष और खजुरी चौकी प्रभारी द्वारा उत्पीड़न किया गया है पुलिस को बर्खास्त करने और न्याय न मिलने तक सभी ग्राम प्रधान अपना सब काम छोड़ कर पूरे जोश के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में शामिल हैं।

भीषण गर्मी के बावजूद धरने में प्रधान उपस्थित रहते हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि मांग काफी अहम है।धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुए आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती है, तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।

संचालन अजय दुबे ने किया धरना प्रदर्शन में हुई सभा को बीडीसी संघ ज़िलाध्यक्ष अनिल पटेल, राजेश वर्मा, प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रवक्ता संजय चौबे, जन अधिकार पार्टी के मंडल अध्यक्ष बबलू मौर्य, ज़िलाध्यक्ष रोज़गार संघ अतुल सिंह, मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर, खदान मज़दूर यूनियन के संयोजक महेंद्र राठौर, संजय पटेल, ओमप्रकाश सिंह, पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल, अभिभावक संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता हरीओम दुबे, जय श्री यादव, संतोष यादव, राम प्रकाश मास्टर, अशोक वर्मा, आल इंडिया बुनकर फोरम के अध्यक्ष मुहम्मद अकरम, मुहम्मद अनवर आदि लोगों ने संबोधित किया। इस दौरान श्री प्रकाश यादव, संतोष यादव, विधान सिंह, रामबाबू, हरिसरन, अमित, विजय गुप्ता, सत्य प्रकाश, संतलाल, गुड्डू सिंह, श्यामलाल चौहान, संजीव कश्यप, संतोष यादव, चंद्रजीत यादव, राजेंद्र प्रसाद पटेल, राम बाबू पटेल, मनोज कुमार वर्मा, अमित पटेल, राजू तिवारी, सहित सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधि आदि लोग शामिल थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *