रिपोर्ट – अभिषेक दुबे
वाराणसी : मिलान फाउंडेशन एक गैर-सरकारी, सामाजिक संस्था है, जो एक समावेशी और समान दुनिया की कल्पना करती है, जहां हर 12 से 18 साल की लड़की शिक्षित, स्वस्थ और सुरक्षित हो। मिलान अपने गर्ल आइकॉन कार्यक्रम के माध्यम से देश के 3 राज्यो में 20000 से भी अधिक किशोरियों के शिक्षा, स्वास्थ और सुरक्षा के लिए 2007 से कार्यरत है ।
वाराणसी के एक छोटे से गांव सतवा से दीक्षा श्रीवास्तव, मिलान संस्था में 2022 में गर्ल आइकॉन के तौर पे चुनी गई है। दीक्षा द्वारा सामाजिक जागरूकता अभियान किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों में शिक्षा के महत्व को बताना तथा अपने गांव में जागरूकता फैलाना है । मिलान के साथ जुड़कर दीक्षा ने जो पहल की है वो बहुत सराहनीय है
मिलान के साथ जुड़कर दीक्षा ने जो पहल की है वह बहुत सराहनीय है एक छोटे से गांव से सतवा से उन्होंने यह कार्यक्रम किया इस कार्यक्रम में सहयोगी(दीक्षा श्रीवास्तव ने आदिति ऋषि प्रिया मिलान की ओर से सुरभि संगीता कृति कमला लाल श्रीवास्तव अमरनाथ शीला, उमा, रमेश चंद्र, मनोज, राहुल, आकाश प्रजापति, दीपक गुप्ता, पूर्णिमा पांडेय, जया पांडे, सुनील पटेल, विशाल श्रीवास्तव, कृष्णा श्रीवास्तव, कमला गांव में शिक्षा के मुद्दे पर सबको इकट्ठा करके और सब को जागरूक किया