Spread the love

वाराणसी : नगर आयुक्त शिपू गिरी द्वारा शनिवार को रमना में स्थित वेस्ट टू चारकोल प्लाण्ट का निरीक्षण किया गया, तथा प्लाण्ट पर किये जा रहे कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। प्लण्ट हेड के द्वारा अवगत कराया गया कि प्लाण्ट निर्माण का कार्य प्रगति पर है तथा इसे नवम्बर 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। नगर अयुक्त के द्वारा प्लाण्ट निर्माण में होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, जिस पर प्लाण्ट के हेड द्वारा बताया गया कि यह लो-लैण्ड भूमि है, तथा यहाॅ पर बगल में एस0एल0एफ0 (सेनेटरी लैण्ड फिल) भी बनाया जाना है, जिसकी कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज है, जिस पर नगर आयुक्त के द्वारा सी0एण्ड0डी0एस0 के परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा आज ही स्थल पर ड्राइंग, डिजाइन व चिन्हांकन का कार्य पूर्ण करायें तथा प्रगति से अवगत करायें।

नगर आयुक्त द्वारा उसके पश्चात रमना में स्थित सी0एण्ड0डी0 प्लाण्ट का निरीक्षण किया गया, जिसकी क्षमता 200 टन की है। नगर आयुक्त द्वारा प्लाण्ट हेड से दूसरी मशीन के अधिष्ठापन हेतु जानकारी चाही गयी, जिस पर प्लाण्ट हेड द्वारा बताया गया कि इस कार्य हेतु निविदा आदि की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है तथा कार्यादेश जारी कर दिया गया है, प्लाण्ट के अधिष्ठापन का कार्य अगले दो माह में प्रारम्भ कर दिया जायेगा। नगर आयुक्त द्वारा सी0एण्ड0डी0 प्लाण्ट से बनने वाले प्रोडक्ट इन्टरलाकिंग, टाइल्स और ईंट ब्लाक का भी अवलोकन किया गया।

नगर आयुक्त द्वारा उसके बाद करसड़ा स्थित वेस्ट टू कम्पोस्ट प्लाण्ट का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त के द्वारा जानकारी चाही गयी कि पूर्व में एन0टी0पी0सी0 के द्वारा कब प्लाण्ट का सत्यापन किया गया है, जिस पर प्लाण्ट के प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि एन0टी0पी0सी0 के द्वारा दो माह पूर्व प्लाण्ट का निरीक्षण किया गया था, उक्त के सम्बन्ध में प्लाण्ट प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि किये गये निरीक्षण की निरीक्षण आख्या तथा एन0टी0पी0सी0 के साथ किये गए अनुबन्ध प्रति तत्काल उपलब्ध कराया जाय। साथ ही उक्त करसड़ा प्लाण्ट पर मिक्स कूड़े को मशीन के माध्यम से पृथक कर निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में कार्य योजना तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा करसड़ा प्लाण्ट के ले-आउट के बारे में जानकारी माॅगी गयी।

नगर आयुक्त द्वारा इसके बाद लोहता में एम0आर0एफ0 सेन्टर हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया तथा प्रभारी अधिकारी (राजस्व) को निर्देशित किया गया कि उक्त भूमि का परीक्षण कर परीक्षण आख्या प्रस्तुत करें। नगर आयुक्त के साथ भ्रमण में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, मुख्य अभियन्ता श्री मोईनुद्दीन तथा अधिशासी अभियन्ता अजय कुमार राम उपस्थित थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *