वाराणसी : जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया के गेट नंबर 5 पर अज्ञात महिला – पुरुष की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. महिला के दाएं हाथ पर ल के निशान तथा पुरुष के दाएं हाथ पर ओम के निशान बने हुए हैं. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन एवं जीआरपी शिनाख्त करने में लगी हुई है.
वाराणसी के कैन्ट थाना क्षेत्र के फुलवरिया के गेट नम्बर 5 शुक्रवार को सुबह 10:48 पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस की चपेट में आने से 40 वर्षीय महिला-पुरूष की मौत हो गई है. स्थानीय नागरिकों ने बताया की महिला – पुरुष सुबह से ही फुलवरिया क्षेत्र में घूम रहे थे. वह अचानक ट्रेन की चपेट में आने से दोनों के हाथ- पैर कट गया, ज्यादा खून बहने की वजह से दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जीआरपी एवं कैन्ट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को पुलिस ने ट्रेक से हटा कर पास में रख कर शिनाख्त में जुट गई है.
स्थानीय नागरिक सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि फुलवरिया के गेट नंबर 5 पर महिला पुरुष की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है जिनकी उम्र 35 से 40 वर्ष के आसपास है घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कैंट जीआरपी एवं कैंट थाना पुलिस मौके पहुंची हुई है, शव का शिनाख्त किया जा रहा है पर अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस प्रशासन एवं जीआरपी शिनाख्त करने में जुटी हुई है.