वाराणसी : नगर आयुक्त की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित नगर आयुक्त के कार्यालय कक्ष में नगर निगम सीमान्तर्गत निगम द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में पार्षदगणो से सीधा संवाद किया गया। संवाद में महाप्रबन्धक जलकल , सचिव व मुख्य कर निर्धारण उपस्थित रहे ।
संवाद में समस्याओ से सम्बन्धित बलिराम कन्नौजिया वार्ड संख्या 09, मन्जू कन्नौजिया, वार्ड संख्या 03, विवेक चन्द्र, वार्ड संख्या 93, राजेन्द्र कुमार मौर्य, वार्ड संख्या 41, अशोक कुमार मौर्य, माधुरी सिंह, संजय जायसवाल, वृजेश श्रीवास्तव, आदि पार्षद उपस्थित रहें। उपस्थित पार्षदों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याओ यथा पेयजल लाइन बिछाने, सीवर लाइन डालने व चेम्बर की मरम्मत, सड़क, इण्टर लाकिंग, पार्को के सुन्दरीकरण, ट्यूबेल स्थापित करने, अवैध पशुओं को शहर से हटाने, प्रकाश व्यवस्था, आदि समस्याओ से सम्बन्धित संवाद व पत्रक दिये गये।
उक्त समस्याओं के निस्तारण हेतु नगर आयुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया । पार्षदगणो से प्राप्त पत्रो पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी गयी तथा कृत कार्यवाही से सप्ताह के अगले शुक्रवार को संवाद बैठक में अवगत कराया जाय ।