वाराणसी : कैन्ट जीआरपी पुलिस द्वारा बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। मादक पदार्थों को बनाने के लिए तस्करी के लिए सप्लाई की जा रहे हैं कछुआ सैकड़ों की संख्या में बरामद किया हैं। जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ो रुपया आंकी जा रही है। जिसका खुलासा क्षेत्राधिकार रेलवे कुंवर प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इन कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया गया । इनके द्वारा इनका निस्तारण किया जाएगा।
माघ मेले के मद्देनजर जीआरपी एवं आरपीएफ द्वारा कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । इस दौरान प्लेट फॉर्म नंबर पांच पर मालदा टाउन ट्रेन के बोगी नम्बर एस2- एस 3 से 237 कछुए बरामद हुए। एक कछुए की अनुमानित कीमत 25-30 हजार रुपया बताया जा रहा है। वही कछुआ तस्करी करने वाले अभियुक्त मौका पाकर फरार हो गए हैं । पुलिस ने अभियुक्तों की तलाशी के लिए टीम गठित कर दी है।
कैन्ट जीआरपी क्षेत्राधिकार कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि जीआरपी द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान मालदा टाउन एक्सप्रेस से लावारिश हालत में 237 कछुए बरामद हुए हैं।ये काफी दुलर्भ प्रजाति के कछुए हैं। वे मादक दवाएं एवं तंत्र मंत्र के लिए प्रयोग किये जाते है। इन कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया जाएगा