Spread the love

Report–Santosh Pandey

सुल्तानपुर : बाइक सवार दो बदमाशों ने अधिवक्ता के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना लगते ही परिवारजन युवक को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का एक्सरे कराकर शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।

गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बरूई गांव की है। थानाक्षेत्र के सुरौली गांव निवासी सफदर इमाम (27)वर्ष पुत्र मोहम्मद हसनैन बिजली का काम करता था। रोज की तरह रविवार सुबह करीब 9 बजे के आसपास सफदर बाइक से वायरिंग के कार्य से जा रहा था। अभी वो गांव से एक किमी दूर बरूई गांव के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे और युवक को सटा कर सिर में गोली मार दी।

वहीं गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बदमाश भाग निकले। ग्रामीणों ने परिवार वालों को घटना की सूचना दिया। परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और लहूलुहान सफदर को एम्बुलेंस से लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली नगर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम में भेजा

मृतक के चचेरे भाई अधिवक्ता अमन सुल्तानपुरी ने बताया कि सुबह 9 बजे हमें बरूई के पास से फोन आया कि आपके भाई की हत्या कर दी गई है। किसने मारा है इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा पुलिस का काम है तफ्तीश करके खुलासा करेगी। मृतक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। बताया जा रहा है कि बीते नवंबर में ही मृतक की शादी रहनुमा बानो के साथ हुई थी। वो 9 माह के गर्भ से है।

एसपी सोमेन बर्मा ने घटना स्थल का पुलिस टीम के साथ निरीक्षण किया है। तो एसपी ने कहा कि अभी परिजन से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। बता दें कि पंद्रह दिन पूर्व 6 अगस्त को कोतवाली देहात के भुलकी चौराहे के पास अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या की गई थी। अब अधिवक्ता अमन के भाई की हत्या से अधिवक्ताओं में काफी नाराजगी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *