पुलिस लाइन स्थित सभागार गृह में अपराध, जी-20, पुष्कर मेला, नगर निकाय निर्वाचन के सम्बन्ध में गोष्ठी का हुआ आयोज
अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार गृह में अपराध, जी-20, पुष्कर मेला, नगर निकाय निर्वाचन के सम्बन्ध में गोष्ठी आहूत की गयी।
जिसमें पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सहित अन्य अधिकारी/थाना प्रभारीगण मौजूद रहें।
अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा अपराधी तत्वों को चिन्हीकरण करते हुए उनके विरूद्ध समय से निरोधात्मक कार्यवाह करने, चुनाव के दृष्टिगत जनपद में सम्पूर्ण शांति व्यवस्था बनाये रखने व प्रतिदिन पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया साथ ही साथ जी-20 सम्बन्धी कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।