Spread the love

REPORT-HANSRAJ SINGH

अमेठी : काँग्रेस द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को बनारस के बाबतपुर में मीडिया के सामने बयान दिया की राहुल गाँधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे इस बयान के बाद से अमेठी का सियासी पारा गर्म हो गया है। वहीं, इस बयान के बाद से भाजपा के कार्यकर्ताओं और काँग्रेस के कार्यकर्ताओं में मचा घमासान। दोनों पार्टी के नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी।

अमेठी में कांग्रेस नेता व पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने अजय राय के ब्यान का किया समर्थन, दीपक सिंह ने कहा राहुल गांधी जी का अमेठी में हो रहा है इंतजार, अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं चुनाव की तैयारी और अमेठी की जनता इस बार अपनी भूल को सुधारना चाहती है और इस बार अमेठी की जनता राहुल गांधी को फिर से सांसद बनाएगी और अमेठी का रुका हुआ विकास फिर से शुरू होगा और झूँठ के व्यापार और दुकान को अमेठी की जनता बन्द करना चाहती है।

कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा की राहुल गांधी का अमेठी से 3 पीढ़ियों का नाता,अमेठी की जनता का कोरोना काल में राहुल गांधी ने रखा था ध्यान, राहुल गांधी को भारी बहुमत से जितायेगी अमेठी की जनता,वही आगे प्रवक्ता ने कहा स्मृति इरानी के पास तीन तीन मंत्रालय था उन मंत्रालयों से एक भी ईंट स्मृति ईरानी ने रखी हो तो बताए स्मृति ईरानी यहाँ केवल छछन्द करती है और इस बार वह अमेठी से चुनाव हारेंगी और जमानत जब्त होगी।

वहीं बीजेपी के मिडिया प्रभारी चंद्रमौली सिंह ने किया पलटवार भाजपा प्रवक्ता व मिडिया प्रभारी चंद्रमौली सिंह ने कहा कि अमेठी की जनता दीदी स्मृति ईरानी को अमेठी की दीदी मान चुकी हैं,और दीदी ने अमेठी का विकास किया है और अमेठी के लोगों के सुख- दुःख में खडी रही है,अमेठी की जनता दीदी स्मृति ईरानी को भारी बहुमत के साथ फिर से अमेठी का सांसद बनायेगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *