वाराणसी : 2014 में बीजेपी की सरकार बनेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे इसकी घोषणा रुस्तमें हिंद दारा सिंह ने अपने निधन से पहले ही कर दी थी यह बातें वाराणसी पहुंचे उनके पुत्र विंदु दारा सिंह ने कहा उन्होंने कुंभ को लेकर योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किया जा रहा है जो बहुत ही शानदार हो रहा है कल बसंत पंचमी के अवसर पर मैं भी प्रयागराज कुंभ में स्नान करने जा रहा हूं। एकाएक छोटी घटनाएं हो जाती है तो इससे किसी आयोजन में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
वाराणसी के लंका स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में शिव शक्ति अपार्टमेंट में वीर जी मलाई चप वाले रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान विंदु दारा सिंह को पास पाकर लोगों सेल्फी खिंचवाई। वाराणसी के विषय में विंदु दारा सिंह ने कहा कि बचपन में आया हूं, अब महाकुंभ के समय आना पड़ा है। अयोध्या पिछले सात आठ साल से आना हो रहा है। काशी से प्रयागराज महाकुंभ जाना होगा। प्रयागराज में जहां संगम हुआ है वहीं हम लोग डुबकी लगाएंगे। बनारस आया हूं तो यहां मंदिरों के दर्शन करेंगे। विंदु दारा सिंह ने आगे कहा कि मेरे पिताजी ने कहा कि हनुमान जी का जब किरदार निभाइए तो उसे समय ना नॉनवेज का सेवन करिए नहीं उल्टे विचार मन में लाइए नहीं तो हनुमान जी की जोर की लात पड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि हनुमान जी की कृपा पिताजी पर पड़ी थी अब मेरे पर पड़ी है। उन्होंने कहा कि 30 सालों से सेवा कर रहा हूं, जब भी करता हूं तो पूरी श्रद्धा के साथ करता हूं ।
विंदु दारा सिंह ने कहा कि पुनीत इस्तर का एक शो है जय श्री राम जो पूरे हिन्दुस्तान में चल रहा है। उसको भी वाराणसी में जल्द लाना है। उन्होंने बनारस के विकास के विषय में बताते हुए कहा कि अगर आप बनारस की तस्वीर 2014 के पहले की देखेंगे तो कुछ और थी अब बनारस बहुत विकास कर चुका है। बनारस में कई विकास की योजनाएं चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। आप बनारस एक आध्यात्मिक नगरी भी है जिससे यहां का और विकास आने वाले समय में होगा।