Report–Santosh Pandey
सुल्तानपुर : जिले में तहसीलदार द्वारा सीमांकन करवाने के एक महीने बाद भी अवैध अतिक्रमण न हटाये जाने पर प्रशासन द्वारा बुल्डोजर चलवाकर अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया गया है। पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के उतरी स्थित तिवारीपुर का बताया जा रहा है।
राजस्व निरीक्षक बंधुआ कला माता प्रसाद उपाध्याय के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुर में गाटा संख्या 62 पर स्थित त्रिदेव सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह के द्वारा रास्ते पर पुवार,पानी की टंकी व ईंटें रखकर अतिक्रमण कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया था।जिसको लेकर उतरी के नागेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह ने आपत्ति जताई थी। बीती 4 फरवरी 23 को सीआरओ सुल्तानपुर के आदेश पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार नगर, राजस्व निरीक्षक भादा अनिरुद्ध श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक बंधुआ कला माता प्रसाद उपाध्याय व राजस्व लेखपाल रविन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर सीमांकन की कार्यवाही की गईं थी। सीमांकन सिहद्दे से करके चक मार्ग को चिन्हित कर दिया गया था चकमार्ग को चिन्हित करने के उपरांत अतिक्रमण धारी को बताया भी गया था कि अपना अतिक्रमण हटा लें।
वहीं जिसको लेकर राजस्व टीम व पुलिस प्रशासन द्वारा एक से डेढ़ महीने का समय भी दिया गया था। फिर भी अतिक्रमण कारी द्वारा अवैध अतिक्रमण न हटाये जाने पर राजस्व टीम द्वारा पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण को बुल्डोजर द्वारा हटवाकर चकमार्ग को क्लियर करा दिया गया है।