Report – Santosh Pandey
सुल्तानपुर : गोसाईगंज थानाक्षेत्र में हड़कंप मच गया जब यहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी के पलटते ही तेज आवाज हुई, लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। कार पर चालक समेत तीन लोग सवार थे। जिन्हें निकालकर लोगों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर पहुंचाया। जहां एक युवक की मौत हो गई।
घटना गोसाईगंज थानाक्षेत्र के सुदनापुर कस्बे की है। जहां मंगलवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। पलटने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकठ्ठा हुए। घायलों को कार से बाहर निकलवाया गया। आनन फानन में ग्रामीणों ने घायलों को एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गौरव मिश्र निवासी उमरा पुर बल्दीराय के तौर पर हुई है।
वही हादसे में कार पर सवार अभिषेक तिवारी व शिव गोपाल यादव निवासी पूरे जवाहर तिवारी थाना कुड़वार घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। उधर गौरव की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।