Spread the love

प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को कुल 8 विकास खंडों की 16 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। विकास खंड काशी विद्यापीठ की ग्राम पंचायत भडांव में कुल 20 एवं अलाउद्दीनपुर में कुल 28 शिकायतें प्राप्त हुई सभी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। विकास खंड चिरईगांव के गांव पंचायत अंबा में कुल 32 शिकायतें प्राप्त हुई तथा जाल्हुपुर में कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुई सभी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। विकास खंड हरहुआ की ग्राम पंचायत घमहापुर में कुल 4 एवं आदमपुर में कुल 2 शिकायतें प्राप्त हुई सभी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

विकास खंड चोलापुर की गांव पंचायत अजाव में कुल 24 शिकायत प्राप्त हुई मौके पर 20 शिकायतों का निस्तारण किया गया शेष शिकायतें जांच हेतु प्रेषित की गई ग्राम पंचायत लटौनी में कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 29 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतें जांच के अधीन है । विकास खंड आराजीलाइन की ग्राम पंचायत भतसार में 10 शिकायतें प्राप्त हुई तथा ग्राम पंचायत खेवली में कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई सभी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

विकास खंड बड़ागांव की ग्राम पंचायत कोदई में कुल 8 एवं चकखरावन में कुल 5 शिकायतें प्राप्त हुई सभी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। विकास खंड सेवापुरी की ग्राम पंचायत चित्रसेनपुर में 13 एवं बिहडा में 9 शिकायतें प्राप्त हुई सभी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

विकास खंड पिड्रा की ग्राम पंचायत गडखरा में कुल 86 शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर 25 शिकायतों का निस्तारण किया गया शेष शिकायत जांच के अधीन है । ग्राम पंचायत मझवा में कुल 65 शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर 32 शिकायतों का निस्तारण किया गया शेष शिकायतें जांच के अधीन है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *