Spread the love

वाराणसी : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में समस्त SRG, विकास खंड हरहुआ के खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त ARP तथा प्रत्येक न्याय पंचायत से एक संकुल शिक्षक की विभागीय योजनाओं एवं निपुण संबंधी गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु एक् समीक्षा बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक के अध्यक्षता में आहूत की गई।

बैठक में शिक्षक संकुल द्वारा अपने विद्यालयों के निपुण बनाने की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए, आवश्यक दिशा निर्देश दिए । विद्यालय ,बच्चों की उपस्थिति एवं प्रत्येक बच्चे की माइक्रो प्लानिंग पर विशेष जोर देने के लिए कहा।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी शिक्षक अपने विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की माइक्रो प्लानिंग करें जिससे तुमको निपुण बनाने में सहूलियत हो । उन्होंने निरंतर अभिभावकों से संपर्क करने पर भी जोर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि दिनांक 20 जुलाई से 25 जुलाई के बीच सभी बच्चों का बेसलाइन आकलन करना अनिवार्य है


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *