वाराणसी : जिले के सिगरा थाना क्षेत्र के काशी विद्यापीठ रोड पर शुक्रवार दोपहर को एक तेज रफ्तार ई- रिक्शा की चपेट में आने से तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। अक्रोशित परिजनों ने चालक की जमकर पिटाई की। स्थानीय पुलिस ने चालक को मुक्त कराकर गिरफ़्तार कर लिया। बच्ची का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्यवाही चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय बच्ची लाडली चार दिन पहले काशी विद्यापीठ गेट नंबर एक के सामने स्थित अपने नानी के घर आई थी। दुर्घटना से पूर्व वह अपनी मां नूरजहां बेगम के साथ सड़क के दूसरी छोर कपड़ा फैलाने आई थी। वापस सड़क पार करने के लिए बच्ची ने हाथ रोकने का इशारा किया। इस बीच बच्ची को बचाने के चक्कर में कैंट से सिगरा जा रही ई – रिक्शा अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गई। रिक्शा का अगला हिस्सा बच्ची के ऊपर चढ़ गया। मौके पर ही लाडली ने दमतोड दिया। दुर्घटना के बाद ई – रिक्शा सवार यात्री भाग निकले। वहीं, चालक पिंटू सेठ को पकड़ लिया।
बच्ची के पिता अशरफ की तहरीर पर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। तीन बहन और एक भाई में तीसरे नंबर की लड़की काफ़ी चंचल स्वभाव की थी। इस दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है।