वाराणसी : जनपद के सिगरा स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन सभागार में गुरुवार को स्वनिधि प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रोग्राम में ठेला पटरी व्यवसायियों के सम्मान के लिए स्वनिधि महोत्सव का आयोजन हुआ। इस आयोजन को वाराणसी नगर निगम, जिला प्रशासन के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल एवं कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में जिला के ठेला पटरी व्यवसायियों के रोजगार को और बढ़ावा देने व उनके कार्य योजनाओं के विस्तार के लिए जिला प्रशासन ने सराहना की स्वनिधि सम्मान महोत्सव में रविंद्र जायसवाल के अलावा महानगर भाजपा अध्यक्ष विद्या सागर राय कैंट, विधायक सौरभ श्रीवास्तव के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे। इस महोत्सव में अलग-अलग क्षेत्रों से ठेला पटरी व्यवसायियों के 25 लोगों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुछ व्यवसायियों को नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा सहायता राशि बतौर चेक भी प्रदान किए गए।
प्रोग्राम के विषय में बताते हुए कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा की कोरोना काल में ठेला पटरी व्यवसायियों के रोजगार पर एक संकट सा आ गया था । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वनिधि योजना लाकर उनके रोजगार, परिवार एवं जीवन को बचाने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हम सभी ने एक स्वर में अभिनंदन किया है कि इस तरह का योजना लाकर गरीबों के जीवन बचाने का कार्य किया है। 3 वर्ष पूरे होने पर एक महोत्सव प्रोग्राम का आयोजन किया गया है जिसमें ठेला पटरी व्यवसायियों को सम्मानित करने का काम किया गया है।