Report – Santosh Pandey
सुल्तानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक बार फ़िर दुर्घटना हो गई, जहां टाटा सफारी डिवाइडर से टकराई गई तो वहीं देखते ही देखते सफारी के परखच्चे उड़ गए,स्पीड इतनी तेज़ थी की टूट गए शीशे और दरवाजा भी खुल गया, जिससे सड़क पर जा गिरे 5 लोग और घायल हो गए!
बताते चलें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार को फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। माइलेज स्टोन 96.700 पर सफारी गाड़ी डिवाइडर टकरा गई। गाड़ी का शीशा टूट गया और दरवाजे खुल गए। जिससे गाड़ी पर सवार पांच लोग सड़क व किनारे जा गिरे। सभी को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है।
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बल्दीराय थाना क्षेत्र की है। यूपीडा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टाटा सफारी गाड़ी UP 65 CZ 0090 को वाराणसी निवासी चालक विमलेश कुमार वाराणसी से लखनऊ जा रहा था। अभी वो किमी 96.700 पर पहुंचा था कि गाड़ी काफी स्पीड में थी और बरसात भी हुई थी ऐसे में चालक विमलेश ने इमरजेंसी ब्रेक लिया लेकिन गाड़ी सीधे जाकर डिवाइडर टकरा गई। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी का शीशा और दरवाजा टूट गया।
साथ ही साथ अवगत कराते चलें कि गाड़ी पर वाराणसी निवासी अनिल वर्मा,दिनेश सिंह सुत वीरेंद्र सिंह निलयतारा थाना मडुवाडीह वाराणसी व अनिल कुमार सुत फूलचन्द चांदपुर थाना मडुवाडीह वाराणसी तथा सचिन कुमार पुत्र मुन्ना निवासी लता थाना मडुवाडीह वाराणसी सवार थे। ये सभी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को एम्बुलेंस से कुमारगंज अस्पताल में भेजा गया है!
वहीं यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी रामचन्द वर्मा ने बताया कि सुरक्षा अधिकारी रामचरन, सुरक्षा अधिकारी परमात्मा सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। गाड़ी को हटवाकर हलियापुर टोल पर खड़ा कराया गया। और यातायात चालू कराया गया है।