वाराणसी में बुधवार को भारतीय कुश्ती संघ (WFI) की नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आगाज होगा। BHU के महाराज विभूति नारायण सिंह इंडोर स्टेडियम (एम्फी थियेटर) में 24 से 26 अप्रैल तक होने वाली चैंपियनशिप का पहला मुकाबला कुछ देर में होगा।
इसमें 25 राज्यों के 500 से अधिक पहलवान प्रतिभाग करेंगे। जिसमें 350 पुरुष तथा 150 महिला पहलवान शामिल हैं। पहले दिन फ्री-स्टाइल में अलग-अलग भार वर्ग के पहलवान भिड़ेंगे।UWW ( यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग) से प्रतिबंध हटने के बाद WFI पहली बार चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। इससे पहले UWW चयन आयोग का चुनाव करेगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि मतदान करेंगे।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ‘बबलू’ ने बताया कि वाराणसी ही नहीं यूपी में पहली बार फेडरेशन कप (सीनियर) नेशनल कुश्ती टूनार्मेंट का आयोजन किया जा रहा है। BHU इंडोर स्टेडियम में आज पहला मुकाबला होगा, मेडिकल और वेरीफिकेशन के साथ ही पूल की टाइमिंग तय कर दी गई है। टूर्नामेंट से पूर्वांचल समेत पूर्वोत्तर भारत तक की प्रतिभाओं को बड़ा एक्सपोजर मिलेगा।