Varanasi News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह रविदास गेट, लंका पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर बिना नोटिस दिये तोड़े गये 42 दुकानों पर रोष प्रकट किया । इस दौरान पीड़ितों से भी मिले और उन्हें आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी उनकी लड़ाई में मजबूती से खड़ी हैं।
Read more: बचपन में उठा पिता का साया, मां रहती बीमार, काशी के घाटों पर मेंहदी लगा राधा बनी सहारा
पीड़ितों ने बताया कि उनके दुकान और आवास कई पीढ़ी से वही पर थें और बिना किसी नोटिस के उन्हें बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। उनके आगे रोजी-रोटी की विकट समस्या खड़ी हो गयी हैं। सांसद संजय सिंह ने यूपी सरकार के दमनकारी नीति की कड़ी आलोचना करतें हुए कहा कि लंका पर बुलडोजर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सीधा उलंघन हैं। बिना किसी विधिक प्रक्रिया का पालन किये बुलडोजर की दमनकारी कार्यवाही बेहद शर्मनाक हैं। उन्होंने कहा कि ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के पूर्व नोटिस न दिया जाना और पुनर्वास की व्यवस्था न करना तानाशाही हैं। पार्टी इसकी लड़ाई मजबूती से लड़ेंगी। उन्होंने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि कानूनी लड़ाई में हम साथ है और सदन में भी आवाज उठायेंगे।
चाची की दुकान और पहलवान लस्सी बनारस की विरासत है। सरकार को जिनको बढ़ाना चाहिए था उसको तोड़ दिया। बीजेपी सरकार बसाने का नहीं उजड़ने का काम कर रही है जनता इसे प्रदेश से उखाड़ने का काम करेगी।