वाराणसी । मडुवाडीह के केशवनगर कॉलोनी में बुधवार की शाम को थाना भुड़पुरा जनपद गाजीपुर की निवासी महिला अर्चना अपने 5 वर्षीय पुत्र रुद्र प्रताप सिंह के साथ मडुवाडीह केशवनगर निवासी पति के घर के बाहर धरने पर पिछले 24 घण्टो से बैठी है और महिला का रो-रोकर हालत बेहाल है। मगर ससुराल वाले उसे घर में घुसने नहीं दिया। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने बुधवार की देर रात मडुवाडीह थाने के उपनिरीक्षक राहुल यादव महिला पुलिस संग मौके पर पहुँचे लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को देर रात तक घर के अंदर प्रवेश नहीं दिया
धरना दे रही महिला अर्चना सिंह का आरोप था कि पति अमित कुमार सिंह और सास घर के भीतर हैं मगर उसे भीतर नहीं घुसने दे रहे हैं। महिला का आरोप था कि उसकी बड़ी पुत्री 9 वर्षीय अर्चना सिंह अपने पापा के साथ इसी घर मे रहती है। पुलिस ने घर के अंदर महिला के पति को ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। रात भर बैठने के बाद शाम 4 बजे तक ससुरालवालों का दिल नही पसीजा और विवाहिता महिला अपने 5 वर्षीय पुत्र के साथ अभी भी ससुराल के गेट पर अंदर जाने की आस में बैठी है
मंडुवाडीह पुलिस ने सुरक्षा के नाते वहाँ पर 2 महिला उपनिरीक्षक की ड्यूटी लगायी गई है। पुलिस के लाख समझाने के बावजूद महिला अपनी जगह से नही हिल रही उसका कहना है कि मेरे हटते ही मेरे पति को घर से हटा दिया जायेगा