वाराणसी : जनपद के शिवपुर थाना क्षेत्र से चांदमारी स्थित वीडीए कॉलोनी में रविवार दोपहर हड़कंप मच गया. जब दो किडनैपर द्वारा एक मासूम बच्ची को किडनैप कर उसकी मां को चाकू के बल पर बंधक बना लिया गया. जिसके छोड़ने के लिए एवज में 10 लाख रुपया की डिमांड करने लगें. घर में शोर होने की सूचना पर मोहल्ला वासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच एवं शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. बदमाशों से कड़ी मशक्कत के बाद मासूम बच्ची को छुड़ाने में सफलता प्राप्त किया.
शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी इलाके के वीडीए कॉलोनी में भैया लाल अपने परिवार के साथ रहते है. वो निर्माण विभाग में सरकारी इंजीनियर के पद पर नियुक्त है. रविवार दोपहर 2 बजे के आसपास उनका ढ़ाई साल का बच्चा घर के बाहर खेल रहा था तभी वहां दो युवक आये बच्चे को गोद में उठा कर भागने का प्रयास करने लगें बच्चे ने शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद बदमाश बच्चे को लेकर घर में घुस गए. उस समय घर में सिर्फ इंजीनियर की पत्नी ही थी. बदमाशों ने बंदूक दिखाकर उन्हें बच्चे के साथ बंधक बना लिया. उसके बाद रिहा करने के लिए दस लाख रुपए की मांग करने लगे.
बदमाश चाकू दिखाकर घर में घुसे से चीख-पुकार होने लगी, जिसको सुनकर मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पिता एवं पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही शिवपुर समेत कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई. करीब डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन चला. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे और उसकी मां को रिहा कराया.
पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि दो बदमाश घर में घुसकर एक बच्ची को किडनैप कर लिए पहले तो जेवरात की डिमांड की न मिलने पर ₹10 लाख की मांग की एवं उनको बाहर निकालने के लिए एक वाहन की भी उपलब्ध कराई जाए. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सूचना मिलने पर कैंट एसीपी अतुल अंजान बदमाशों से मिलने परिवार के सदस्य बनकर गए जहां पर उनका रुख देखकर वापस चले आए, इसके बाद बदमाश बच्चे एवं उसके मां को लेकर एक कमरे में चले गए. जिसके बाद पूरी टीम पहुंचने के बाद एसीपी अतुल अंजान के नेतृत्व में बदमाशों को किसी तरह बात करने के लिए बाहर बुलाया और रेड कर लोगों को पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई गई है. पुलिस कमिश्नर आगे बताया कि किडनैपर बच्चे के गर्दन पर चाकू रखकर बात कर रहे थे जिसे काफी सोच समझकर अभियान चलाया गया है. जिसमें 1 घंटे से ज्यादा का समय लग गया है, लेकिन बच्चे एवं माँ पूरी तरह सलामत है. बदमाशों का इतिहास खंगाला जा रहा है आगे कार्रवाई की जाएगी