Report–Santosh Pandey
सुल्तानपुर : हलियापुर थाना क्षेत्र में इन दिनों गोमती नदी के आमघाट पुल के पास रात भर जेसीबी गरज रही है। खुलेआम नदी के पश्चिम तट पर बने बांध के निकट से बालू खनन हो रहा है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। डीएम-एसपी ने मामले का संज्ञान लिया तो स्थानीय पुलिस ने मजबूर होकर दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ा है।
हलियापुर थाना क्षेत्र में सूरज ढलते ही गोमती नदी के किनारे जेसीबी, डंपर और ट्रैक्टर ट्राली पहुंच जाती है। रात भर यहां से बालू खनन का कार्य चलता है। सूत्रों की माने तो स्थानीय पुलिस जानकर अनजान बनी रहती है। जानकारी के अनुसार हलियापुर थाना क्षेत्र के डोभियारा स्थित पीएनसी प्लांट पर यह बालू 15 सौ रुपये प्रति टन के दर से बिक्री की जा रही है। इससे जहां राजस्व की लाखों की क्षति हो रही वही खाकी का मुनाफा हो रहा।
स्थानीय लोगों के अनुसार महीनों से हो रहे खनन के खेल की जानकारी अधिकारियों को है ही नहीं। बीते 24-25 मई की रात खनन कर रहे लोगों के बीच पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ। तो इसकी सूचना डीएम को दी गई। तब खनन कर रहे लोगों को पुलिस के पहुंचने से पहले सूचना मिल गई और वे सभी मौके से भाग निकले।
इसके बाद 25-26 मई की रात खनन कार्य फिर शुरू हुआ तो स्थानीय लोगों ने एसपी को फोन किया। उनके निर्देश पर एसओ हलियापुर मौके पर पहुंचे और बालू लदे दो ट्रैक्टर पकड़कर थाने लाए। थानाध्यक्ष आर वी सुमन ने बताया कि जेसीबी नहीं मिली है। बालू लदे दो ट्रैक्टर मिले हैं विधिक कार्रवाई की जा रही है।