Spread the love

वाराणसी : पांडेपुर स्थित एसबीआई कॉलोनी में करौली डायग्नोस्टिक्स एवं विश्वनाथ पैथोलॉजी के सौजन्य से निशुल्क ब्लड जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेंटर की ब्रांड मैनेजर रीतिका उपाध्याय ने बताया कि आयोजित शिविर में मुख्य रूप से शुगर जांच निशुल्क है तथा अन्य ब्लड टेस्टो पर 30%प्रतिशत की छूट दिया जा रहा है।


विश्वनाथ पैथोलॉजी के डायरेक्टर रवि निगम ने बताया कि हमारा शिविर कैंप लगाने का उद्देश्य यही है कि इसका लाभ जन-जन तक पहुंचे। रवि निगम ने बताया कि जिस तरह से इस समय चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया इत्यादि बीमारियां फैली हुई हैं उसको देखते हुए हमने यह शिविर कैंप लगाया है। लोगों का न्यूनतम राशि पर जांच किया जा सके ताकि गरीब जनता भी इसका लाभ ले पाए।

करौली डायग्नोस्टिक्स सेंटर एवं विश्वनाथ पैथोलॉजी के तत्वावधान में यह शिविर लगाया गया है, आज के समय में भाग दौड़ वाली जिंदगी को देखते हुए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित जांच करवा कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सके यही मुहिम के तहत आज जांच शिविर लगाया गया है।


शिविर में मुख्य रूप से करौली डायग्नोस्टिक्स सेंटर के डायरेक्टर आदित्य अग्रवाल ,ब्रांड मैनेजर रीतिका उपाध्याय, रवि निगम एम डी विश्वनाथ पैथोलॉजी, असिस्टेंट फ्लेबो मैनेजर अश्विनी विश्वकर्मा, फ्लेबो,रतन चौबे, हरिकेश, दीपक कुमार, सुधांशु, अनिकेत ,हेमा श्रीवास्तव इत्यादि लोगों की मुख्य भूमिका रही।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *