Varanasi News : दिव्य समाज द्वारा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी के जय नारायण इंटर कॉलेज में सोमवार को जिला स्तरीय कबड्डी का आयोजन भारतीय दिव्यांग कबड्डी संघ के तत्वाधान में आयोजन हुआ। प्रथम बार नवगठित टीम प्रतियोगिता में दो टीमों ने हिस्सा लिया । आराजी लाइन और चिरईगांव ब्लाक की दो टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें दो सेटो में 15 – 15 मिनट के हुए मैच मे आराजी लाइन ने चिराईगांव को 55,6 के भारी अंतर से हराया तथा ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी केशव जालान ने कहा कि दिव्यांग जगत में दिव्य समाज द्वारा यह एक अनूठी पहल है, जो दिव्यांग उठ नहीं सकते थे अपने घर से निकल नहीं सकते थे आज मैदान में उनको कबड्डी खेलते हुए देखना इतना सुखद आनंद है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती ।
भारतीय दिव्यांग कबड्डी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय चौरसिया ने कहा कि यह बदलते हुए भारत की तस्वीर है। आज दिव्यांगजन जिस तरह से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है वह खेल में भी आगे बढ़ेगा और कबड्डी संघ जल्द ही बनारस के आठों ब्लॉकों में टीम का गठन करेगा और इससे और मजबूत करते हुए राज्य स्तरीय टीम का निर्माण करेगा।
दिव्य समाज के संस्थापक डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि वाराणसी में जल्दी नेशनल दिव्यांग कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा तथा जल्द ही दिव्यांग कुश्ती संघ भी अपना आयोजन शुरू करेगा।
इस अवसर पर कबड्डी संघ के मदन मोहन वर्मा, अमित राय, अभिषेक मिश्रा, विशाल सेठ, प्रदीप सोनी, विद्यालय के खेल प्रशिक्षक शेर बहादुर सिंह एवं टीम के कप्तान सुबोध राय तथा विकास यादव प्रशिक्षक एवं कोच प्रदीप राजभर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी केशव जालान एवं संघ के अध्यक्ष डॉ संजय चौरसिया ने दिया, धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी डॉक्टर मनोज कुमार तिवारी ने किया