बनारस रेल इंजन कारखाना कीर्ति कक्ष में 04 एवं 05 मई को क्षेत्रीय रेलों के लिए विद्युत रेल इंजनों के मांग, रख-रखाव, विश्वसनीयता के मुददे पर चर्चा हेतु ग्राहक सम्मेलन-2023 का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्रीय रेलों द्वारा विद्युत रेल इंजनों की खामियां एवं सुधार से संबंधित विभिन्न तकनीकी विषयों पर चर्चा की गयी। महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का विधिवत शुभारंभ किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने बरेका निर्मित विद्युत रेल इंजनों की विश्वसनीयता एवं उपलब्धता पर संतोष व्यक्त करते हुए इन रेल इंजनों में आने वाली समस्याओं की ओर इंगित किया एवं इसमें सुधार करने तथा इनकी गुणता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने बरेका द्वारा विद्युत रेल इंजनों के विकास एवं उत्पादन में वृद्धि हेतु किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।
साथ ही बैठक के दौरान बरेका निर्मित थ्री फेज विद्युत लोको की गुणवत्तात व विश्वयसनियता के संवर्धन हेतु तकनीकी चर्चा कर लोको की गुणवत्तान सुनिश्चित करने हेतु हर संभव कदम बरेका द्वारा उठाये जाने का आश्वाससन भी दिया गया ताकि भारतीय रेल निर्वात, सुरक्षित एवं समय से यात्री एवं माल ढुलाई करते हुए देश के विकास में अहम् रोल अदा करते रहे ।
बैठक में क्षेत्रीय रेलों, उत्पादन इकाइयों एवं आर.डी.एस.ओ. से पधारे प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने आगे कहा कि बरेका में विद्युत रेल इंजनों के उत्पादन में भी निरंतर वृद्धि हो रही है।