Spread the love

वाराणसी। जनपद में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान गुरुवार को शुरू हुआ। वही लोगो में मतदान के प्रति काफी जोश एवं उत्साह देखी गई । एक दो जगह छुटपुट दिक्कतों के बाद चुनाव सामान्य तरीके से चला। वही, निर्वाचन आयोग की लिस्ट में एक बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली जो चर्चा का विषय बना ।

मतदान के बीच मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी देखने को मिली। कई मतदाताओं का नाम जहां गायब है वहीं मतदाता सूची में कुछ ऐसे चौंकाने वाली बातें देखने को मिल रही है जिसको कोई एक बारगी विश्वास ही नहीं कर सकता है। नगर निगम के शंकुलधारा वार्ड में रामकमल दास के 48 बच्चों के नाम एक ही पते पर दर्ज है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है 13 बच्चे एक ही उम्र के हैं। दुनिया में विज्ञान व कुदरत का भी जिन सिद्धांतों को मानने से इंकार करती है उसको मतदातासूची में देखकर लोग मानने की बजाए हंस रहे हैं। मतदाता सूची में इस तरह की तमाम गड़बड़ियां तमाम वार्डों की सूची में दिखाई दे रही है।

मतदाता की सूची इतनी ही नहीं गड़बड़ियां पाई गई कुछ जगह तो ऐसा भी गड़बड़ी पाया गया है जिसमें पत्नी का नाम है तो पति का नहीं है पति का है तो पत्नी का नहीं है तो कही पिता के नाम स्थान पर मोहल्ला का ही नाम लिखा है, कहीं कहीं तो परिवार के सभी सदस्यों का नाम भी गायब है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *