Varanasi : चौबेपुर आबकारी टीम शुक्रवार को परानापुर कंजड़ बस्ती में दबिश के दौरान छप्पर फूंक कर गाड़ी पर पत्थर से हमला करने के आरोप में दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध आबकारी निरीक्षक प्रथम प्रवर्तन संगीता ने मुकदमा विभिन्न धाराओं में दर्ज कराया है।
आबकारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि आबकारी टीम कादीपुर स्टेशन के सामने साढ़े आठ बजे प्रातः दबिश देने गयी थी। दबिश के दौरान भाग रही एक महिला को दौड़ाकर महिला कर्मियों ने पकड़ लिया। उसके घर से एक गैलन में कच्ची शराब पकड़ी गयीं। फिर टीम जमीन में दबकर रखे गए लहन नष्ट कर रही थी तभी महिला ने स्वयं अपने छप्पर में आग लगा दी।
फिर बस्ती के आठ दस लोगो ने ईट पत्थर चलाना शुरू कर दिया जिससे बोलेरो का शीशा टूट गया। कई आबकारी कर्मियों को हल्की चोटे भी आई।किसी तरह आबकारी टीम वहा से भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान पत्थर चला रहे लोगो ने अपशब्द भी कहे चौबेपुर प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि दस अज्ञात लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।