Varanasi : कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता पूजा राय पहुंची वाराणसी, पीएम मोदी के दौरे को लेकर नेताओं को हाउस अरेस्ट पर साधा निशान
वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र राम गुलाम एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा द्विपक्षीय शिखर वार्ता का आयोजन वाराणसी में किया जाना है। उसके पहले वाराणसी में समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है।
इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता पूजा राय ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज़ को दबाने की कोशिश हो रही है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता जनता की समस्याओं को मजबूती से उठाते रहेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते हुए कहा कि 15 लाख रुपए देने एवं 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता व सचिव पूजा राय शुक्रवार को वाराणसी पहुंची। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें कई स्थानों पर पुलिस द्वारा रोका गया। उन्हें हाउस अरेस्ट किए जाने की तैयारी की जा रही थी। इसके बावजूद पूजा राय किसी भी तरह वाराणसी पहुंचीं और अपने कार्यक्रमों में शामिल होकर कार्यकर्ताओं से संवाद किया।
पूजा राय ने कहा कि जनपद मऊ से चलकर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंची हूं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार सभी नेताओं को हाउस अरेस्ट करके रखी है उन्हें पता है कि वो वोट चोर हैं। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन था और उन्हें काला झंडा दिखाने का कार्यक्रम था लेकिन उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री को बुलाकर यह दिखाना चाहते हैं कि वह कितना बड़ा कार्य किया है। पूजा राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपका 75 वाँ जन्मदिन आ रहा है अब आप संन्यास ले लीजिए। उन्होंने कहा कि वोट चोरी जैसे कार्य करके अपने गड़बड़ कार्य किया है।
पूजा राय ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो नकलची है वह सिर्फ पासिंग मार्क्स चाहता है। उन्होंने कहा कि उसे छात्र को पता है कि वह कितना मार्क्स पाएगा इसीलिए वह चाहता है कि सिर्फ पासिंग मार्क्स मिल जाए जिससे वह पास हो जाए। उन्होंने कहा कि पूरा मामला उजागर हो चुका है पूरे पूर्व के साथ राहुल गांधी ने इस पूरे मामले को तथ्यों के साथ पेश करके सबके सामने लाने का कार्य किया है। उन्होंने आगे कहा कि वाराणसी से सटे गाज़ीपुर, मधुबन में हुआ है।
।
पूजा राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग ही अपनी मां को गाली देना का कार्य किए हैं उन्होंने कहा कि जब उनको पता चल चुका है कि सुपड़ा साफ हो चुका है तो ऐसी घटनाएं करके वह कार्य कर रहे हैं।