वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार को जीआरपी द्वारा कोर्ट के आदेश पर वर्षों से जब्त की गई अवैध शराब पर रोलर चलाकर उसे नष्ट किया गया। यह कार्रवाई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 के पास की गई, जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शराब की हजारों बोतले रोलर से कुचल कर नष्ट को गई।
जीआरपी कैंट क्षेत्राधिकारी कुंवर प्राप्त सिंह ने बताया कि समय-समय रेलवे स्टेशन से अभियान के दौरान अवैध शराब पकड़ी जाती है। जिस पर न्यायालय के आदेश के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह 6 मामलों के अवैध शराब थे। जिसकी मार्केट में अनुमानित कीमत लगभग 50 – 60 हजार रुपया है। जिसमें विभिन्न ब्रांड्स के शराब शामिल है।कार्रवाई के दौरान जीआरपी क्षेत्राधिकारी समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इस कार्रवाई को देखने के लिए स्थानीय नागरिकों की भीड़ भी इकट्ठा हो गए।