वाराणसी के सिगरा स्थित नगर निगम मुख्यालय को राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के सदस्यों द्वारा ठेला पार्टी व्यवसायियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर घेरने का काम किया गया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में ठेला पटरी व्यवसाय से जुड़े महिला पुरुष मौजूद थे। जो अपनी मांगों को लेकर पत्रक सौंपने का काम किया।
राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी के सचिव अभिषेक निगम ने बताया कि पिछले दिनो टाउन वेल्डिंग कमेटी की एक बैठक की गई थी। जिसमें वाराणसी पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारीगण मौजूद थे। उस बैठक में यह बात तय किया गया था कि जब तक वेंडिंग जोन निर्धारित नहीं किया जाता, नगर निगम जब तक आई कार्ड जारी नहीं कर देता। तब तक किसी भी ठेला पटरी व्यवसायी का किसी प्रकार का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा।
अभिषेक निगम ने आगे कहा कि लेकिन तब भी सिगरा, कैंट, लंका थाना सहित शहर के अन्य थाना प्रभारी द्वारा व्यापक अभियान चलाकर हम ठेला पटरी व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। हम पटरी व्यापारियों के रेहड़ी – ठेले को पलट दिया जा रहा है। उन ठेला पटरी व्यापारियों पर मुकदमा लाद दिया जा रहा है। यह घोर निंदनीय कार्यवाही है।
अभिषेक निगम ने चेतावनी के स्वरों में कहा कि ठेला पटरी व्यवसाईयों का उत्पीड़न बंद किया जाए, अगर पूरे मामले का संज्ञान पीएमओ ले लिया तो इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में ठेला पटरी व्यवसायी बसते हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र है। अभिषेक निगम ने आगे बताया कि नगर निगम अधिकारी के तौर पर शिखा मौर्या उपस्थित थी। उन्होंने पत्रक लिया है। कल सुबह 11 बजे नगर आयुक्त से वार्ता का समय सुनिश्चित हुआ है।