Report – Santosh Pandey
सुल्तानपुर : लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग करीब साढ़े पांच घंटे तक बाधित रहा। कारण एक ट्रक यहां आम के पेड़ में जा घुसा। चालक के नींद आने के चलते हादसा हुआ। लंबे जद्दोजहद के बाद मार्ग को सुचारू रूप से संचालित किया जा सका है।
बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक सीमेंट लादकर रायबरेली से कादीपुर की तरफ जा रही थी। ट्रक लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर कादीपुर कोतवाली के बरवारीपुर स्थित खोजापुर मोड़ के बगल पहुंची थी कि एकाएक चालक को नींद आ गई। जिससे ट्रक सीधे आम के पेड़ से जा टकराई। ट्रक चालक गाड़ी में बुरी तरह फंस गया उसका दोनों पैर गंभीर रूप से चोटिल हो गया।
वहीं आधी रात को हुए इस घटनाक्रम से राजमार्ग घंटों प्रभावित रहा। पुलिस को घटना की जानकारी लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। सुबह होने के बाद जेसीबी मंगाई गई। पुलिस व स्थानीय लोगों ने जिसमें मदद से ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला गया जहां गंभीर अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले जाया गया है।
ट्रक चालक की पहचान रायबरेली जिले के महराजगंज निवासी कुलदीप यादव (32) वर्ष के रूप में हुई है। उसकी हालत बेहद गंभीर है। कादीपुर सीएचसी से डॉक्टर ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर के लिए रेफर किया है। वही पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी है।