Report–Santosh Pandey

सुल्तानपुर : चांदा थाना क्षेत्र के सलाहपुर से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दबंगों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट की। मारपीट के दौरान चले लाठी-डंडे से एक ही परिवार के चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।

बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार सलाहपुर गांव निवासी राजदेव उपाध्याय घर के पीछे दक्षिण ओर अपने चक पर शौचालय के लिए गड्ढा खुदवा रहे थे। आरोप है कि गांव निवासी पवन कुमार, उदयराज, शक्ति, प्रियंका, अनारा, प्रदीप कुमार, अरुण कुमार, राजमणि, नारायण दत्त, करिश्मा व अन्तिमा लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। पीड़ित का आरोप है इन लोगों ने आते ही गालियां देनी शुरू कर दी और मेरे ऊपर डंडे से हमला बोला। मैने जब गुहार लगाया तो मेरे घर वाले बचाव में दौड़े। इसी समय दबंगों ने मुझे बचाने आए मेरे पुत्र व मुझ को जान से मारने की नीयत से हमला किया। किसी सूरत जान बचाकर हम सभी घर के अंदर भाग गए।

वहीं राजदेव का आरोप है कि इसके बाद सभी आरोपी मेरे घर में घुस आए और मुझे, मेरे पुत्र और नाती को पकड़ कर बाहर लाए। लाठी-डंडे से जमकर हमला किया। इस हमले में मुझे,मेरे पुत्र विजय प्रकाश, ओम प्रकाश व नाती अभय कृष्ण को गंभीर चोटे आई। काफी चोट के कारण विजय प्रकाश व अभय कृष्ण घटना स्थल पर बेहोश हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी पीपी कमैचा लेकर जाया गया। मामले में चांदा पुलिस ने मेडिकल कराते हुए तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। और शेष विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *