Report–Santosh Pandey
सुल्तानपुर : उत्तराखंड सरकार में स्वास्थय व शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत सुल्तानपुर पहुंचे। जिला पंचायत के मीटिंग हाल में उन्होंने मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर प्रेस को संबोधित किया। मंत्री ने कहा,पूरे विश्व में हमारे यहां पदक लाने वाले खिलाड़ियों की संख्या कम थी। मोदी ने खेलो इंडिया का अभियान चलाया अब हमारे यहां पदक लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ चुकी है।
मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आगे कहा कि मैं कह सकता हूं खेलो इंडिया में जितना काम इन नौ वर्षों में खिलाड़ियों के उत्थान के लिए हुआ है मैं नहीं समझता इतना काम किसी सरकार ने नहीं किया होगा। मोदी की सरकार में चाहे कॉलेज हो, विश्व विद्यालय हो सब जगह बच्चों को प्रोत्साहन के लिए अलग से व्यवस्था दी गई है। उन्होंने कहा मोदी ने इन नौ वर्षों में भारत का मान-सम्मान बढ़ाने, गरीबों के हित में काम किया है, देश की अर्थ व्यवस्था को ठीक करने का काम किया है। इसको जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक महासम्पर्क अभियान भाजपा चला रही है।
इसी के तहत सुल्तानपुर में पूरे शहर में डेढ़ लाख लोगों से जनसंपर्क भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे। हम हर जिले में व्यापारी सम्मेलन करेंगे। वोटर्स से संपर्क करेंगे। पीएम मोदी और सीएम योगी ने जो-जो काम किया है उसे जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। सभी सांसद,विधायक,मंत्री और कार्यकर्ता इस अभियान में लगेंगे। इस जिले में एक बड़ा हॉस्पिटल बनाया गया है,पर्यटन की दृष्टि से आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। डीपीआर तैयार किया गया है यहां का पैसा मुक्त किया जाएगा। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा,जयसिंहपुर विधायक राज बाबू उपाध्याय,कादीपुर विधायक राजेश गौतम, प्रवक्ता विजय रघुवंशी आदि मौजूद रहे।