Report – Santosh Pandey

सुल्तानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अखंडनगर थानाक्षेत्र में पिकअप गाड़ी का पिछला टायर फटने से गाड़ी पलट गई। पिकअप पर खरबूजा लदा था जो सड़क पर बिखर गया। गाड़ी पर सवार एक व्यक्ति को चोटे आई हैं, जिसका इलाज कराया गया।

बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना अखंडनगर थाना क्षेत्र के किमी 174.4 की है। जहां पिकअप गाड़ी यूपी 41 AT 0340 लेकर चालक शहाबुद्दीन पुत्र अब्दुल मजीद निवासी बीकापुर देवा शरीफ जनपद बाराबंकी लेकर जा रहा था।


पिकअप पर खरबूजा लदा था। अभी पिकअप गाड़ी किमी 174.4 पर पहुंची थी कि अचानक उसका पिछला टायर फट गया। जिससे गाड़ी टेकिंग लाइन में पलट गई। और खरबूजा सड़क पर फैल गया, चालक के साथ मौजूद दूसरे व्यक्ति सुरेंद्र पुत्र करिया निवासी रानी चला जनपद आजमगढ़ बैठा था।उसे चोटे आई हैं। जिसको एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाने के लिए कहा गया। लेकिन सुरेंद्र ने कहा कि मैं अस्पताल नहीं जाऊंगा घर से गाड़ी मंगाई है। मैं घर जाऊंगा। तब यूपीडा टीम ने टोल प्लाजा 182 पर घायल का फर्स्ट एड कराकर रोक उसे रोका। चालक को कोई चोट नहीं आई है।

वहीं मौके पर पिकअप को सीधा करा दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से सेफ्टी कोन बैरियर लगाया गया तथा जो खरबूजा सड़क पर फैला था चालक द्वारा बताया गया कि दूसरी गाड़ी मंगवाई है उस पर लादकर ले जाऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *