Report – Santosh Pandey

सुल्तानपुर : वरुण गांधी वर्तमान में पीलीभीत से भाजपा सांसद हैं। सुल्तानपुर से सांसद रहते हुए दिसंबर 2016 में उन्होंने बाध तैयार करने वालों को बाधमंडी की सौगात दिया था। इससे पहले बाध व्यवसाय करने वाले सड़क पर रखकर बाध बेचा करते थे। फिलवक्त वही बाधमंडी वर्चस्व की रार का अखाड़ा बन गई है। एक ओर उनकी मां के आसपास रहने वाली भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा निषाद व उनके समर्थकों का गुट है तो दूसरी ओर आपराधिक प्रवृति के राम पियारे निषाद का गुट।

रेखा निषाद भाजपा से जुड़े होने के साथ-साथ बाध-मूंज कल्याण की जिलाध्यक्ष हैं। उनके नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में बाध व्यवसाय से जुड़ी महिलाएं व पुरुष कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर प्रदर्शन करने पहुंची हैं। रेखा निषाद का आरोप है कि कोतवाली नगर के कस्बा स्थित पांचोपीरन में बनी बाधमंडी का 30 प्रतिशत हिस्सा राम पियारे निषाद, उर्मिला निषाद आदि ने कब्जा कर रखा है। उनके कब्जे से उक्त स्थान को मुक्त कराया जाए और मूल रूप से बाध का व्यवसाय कर रहे लोगों को एसडीएम सुलतानपुर उन्हें चिंहित कर गोदाम आवंटित करें।

वहीं रेखा निषाद ने बताया कि बीते शनिवार को गोदाम पर माल रखने के लिए कुड़वार थाना क्षेत्र के कटावां निवासी कर्मावती व उसके पुत्र को राम पियारे की शह पर उर्मिला निषाद ने 50 लड़कों को बुलाकर पिटवाया था। घटना में प्रहलाद को गंभीर चोटे आई थी उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां 6 दिनों तक उसका इलाज चला। रेखा निषाद का कहना है कि इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन आजतक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया। रेखा निषाद ने आगे बताया कि किसान एवं व्यापारी धरना दे रहे हैं जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी हम लोग अनिश्चितकालीन धरना देते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *